January 25, 2025 5:02 am

January 25, 2025 5:02 am

क्रॉफ्टसेशन मैं नन्हे नौनिहालों ने दिखाये अपने कमाल

समथर, झांसी , नगर में स्थित एसबीबीएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल समथर में CRAFT SESSION WEEK में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही रोचक एवं अनोखे मॉडल (t.l.m.) तैयार किए जिनकी कलात्मक आकृतियों ने लोगों का मन मोह लिया।

इस सेशन का उद्देश्य बच्चों में कलात्मकता का संचार करना एवं उनकी प्रतिमाओं को उजागर करना है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति श्री सतनाम सिंह यादव जी श्री धीरेंद्र सिंह यादव जी प्रधानाचार्य श्री राय जी राज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री उमा शंकर चौहान ने अपने साथी अध्यापक एवं अध्यापिकायों श्री के के सर विनोद तिवारी सर अमन अग्रवाल सर एवं कुमारी शालू व्यास, पूजा राजपूत, पूर्वी झा एवं दीप्ति कुशवाह मैम के सहयोग से बड़े ही सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।

 

मानवेंद्र सिंह(ध्रुवगुर्जर)

प्रधान संपादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer