



समाधान दिवस में कोंच सर्किल के तीन थानों में आईं 8 शिकायतें, 4 का मौके पर समाधान
कोंच। कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश अधीनस्थों को दिए। सर्किल के तीन थानों में कुल 8 समस्याएं आईं जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के बीच जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा पहुंच गए। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं खुद सुनीं। इस दौरान आईं 5 शिकायतों में 3 का मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। शेष के समाधान को लेकर उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें और उसी दिन निराकरण करने का प्रयास करें, यदि उस दिन निराकरण नहीं किया जाता है तो दूसरे दिन हर हाल में शिकायतों का निस्तारण करें। निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ हो और मामले में यदि आवश्यक हो तो तत्काल अभियोग पंजीकृत करें। राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतें भी लंबित नहीं रहनी चाहिए। शिकायत का निराकरण हो इसकी पूरी जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को होनी चाहिए। पुलिस कप्तान के आने की सूचना पर एसडीएम अतुल कुमार, तहसीलदार अभिनव तिवारी एवं सीओ रामसिंह भी पहुँचे। इस दौरान कोतवाल नागेंद्र पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित पुलिस और राजस्व विभाग से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।
थाना नदीगांव में एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह ने शिकायतें सुनी। यहां पर 3 शिकायतें आईं जिनमें से 1 का मौके पर निस्तारित कर दिया गया। थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा उपस्थित रहे।
थाना कैलिया में थानाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा पूरे समय शिकायतकर्ताओं के आने की प्रतीक्षा में बैठे रहे लेकिन एक भी शिकायतकर्ता अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंचा।