



इन्वर्टर व सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गये
कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवगांव में चोरों ने लंबा हाथ साफ किया। गाँव में संचालित देशी शराब के ठेके के ताले तोड़कर कर साठ पेटी शराब के साथ चोर इन्वर्टर व सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी चोरी कर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कोंच के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में सड़क किनारे दिनेश गुप्ता निवासी ग्राम सलैया के नाम से देशी शराब का ठेका संचालित है, उक्त दुकान पर देवगांव निवासी गंगा अहिरवार सेल्समैन के रूप में काम करता है। बुधवार की देर शाम गंगा ठेका बंद कर घर चला गया। देर रात चोरों ने ठेका के ताले तोड़कर कर अंदर रखीं शराब की साठ पेटी और इन्वर्टर चोरी कर लिए। हालाँकि ठेका पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे,इसलिए चोर पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गए। उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि उक्त घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच पड़ताल कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा ।