November 14, 2024 3:58 pm

November 14, 2024 3:58 pm

Search
Close this search box.

कैलिया थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया ऑपरेशन लंगड़ा, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

एसओजी/ सर्विलांस टीम और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पैर में लगी गोली

डकोर थाना क्षेत्र में हुई लूट और डकैती में वांछित था अंतरराज्यीय अभियुक्त

कोंच। पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है। शुक्रवार की रात कैलिया थाना क्षेत्र में ऑपरेशन लंगड़ा को अंजाम दिया गया और एस ओजी/ सर्विलांस टीम तथा कैलिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया अभियुक्त डकोर थाना क्षेत्र में लूट डकैती जैसे मामलों में वांछित था और उस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ सलैया के पास हुई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की सफेद अपाचे बाइक बरामद हुई है।

जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा द्वारा अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार रात कैलिया थाना क्षेत्र में एसओजी/ सर्विलांस टीम के साथ थाना कैलिया पुलिस द्वारा थाना कैलिया क्षेत्रांतर्गत कैलिया-सलैया रोड पर मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को जब रोकने का प्रयास किया गया, तो बाइक सवार ने न केवल भागने का प्रयास किया बल्कि पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग की गई जिसमें अंतरराज्यीय बदमाश इमरान पुत्र इमरत खान निवासी ग्राम खेड़ली चंद्रावत थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर राजस्थान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। अभियुक्त के पास से नाजायज असलहा व कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त इमरान पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। पुलिस द्वारा मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त इमरान का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ थाना डकोर में दो मुकदमे मुअसं 16/2022 धारा 395, 412 आईपीसी तथा मुअसं 81/2022 धारा 174अ आईपीसी पंजीकृत हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer