January 25, 2025 5:14 am

January 25, 2025 5:14 am

कीर्तिशेष इंजीनियर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Oplus_131072

समथर झांसी:-नगर के राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में कीर्तिशेष इंजीनियर ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महाराजा साहब के भानिजराजा शिवेन्द्रप्रताप सिंह शिवीराजा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम,रामेंद्र सिंह गुर्जर किलेदार जू मंचासीन रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ बृजेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।भांडेर की टीम ने 16 ओवर में 166 रन बनाकर लक्ष्य रखा,वही दूसरी पारी में अम्बा पोरसा की टीम ने 16 ओवरों में 7 विकट गवांकर 130 रन बनाए।भांडेर की टीम ने 36 रनों से मैच जीत लिया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विजेता टीम भांडेर को 50000 रुपए एवं ट्राफी व उपविजेता टीम अम्बा पोरसा को 25000 रूपये एवं ट्राफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज धर्मेन्द्र यादव व मैन ऑफ द मैच सागर प्रताप सिंह को दिया गया। उक्त अवसर पर आशीष गुर्जर किलेदार,यदू सिंह यादव रावत राय,आशीष गुर्जर गढ़ा वाले,शुभ परिहार,मेहराब खान मंसूरी,सत्तार खान,ऋतुराज सिंह गुर्जर,भरत व्यास,सरनाम कुशवाहा,मुन्ना दुबे,राजा महाटोलिया,नितिन बसेड़िया,मुन्ना मेवती,निहाल सिंह चौहान,राजा मेवाती,आकाश मेवाती,प्रखर नगाइच,मनीष पाल,चंद्रभान सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer