समथर झांसी:-नगर के किले के अन्दर बिराजमान आदिशक्ति मां भवानी सिंह वाहिनी शीतला माता मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ मास के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर आदिशक्ति मां भवानी का मनमोहक एवं भव्य श्रृंगार किया गया,भक्तजनों ने आकर मां के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। उक्त विशाल कन्या भोज एवं भंडारे में नगर एवं क्षेत्र के हजारों भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।