औरैया उत्तर प्रदेश:- पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय औरैया में जनसुनवाई कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम द्वारा पुलिस कार्यालय में जन सुनवाई की गई इस दौरान कार्यालय में आने वाले फरियादियों/जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त शिकायतों के संबंध में मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में फीडबैक लिए जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।