M.S.Gurjar
Tejas News Live
औरैया जिला के 7 निकाय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से लोकतंत्र का महापर्व जारी है। मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा जोश युवाओं में दिख रहा है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। बुजुर्ग मतदाता भी लोकतंत्र का पर्व मनाने में पीछे नहीं है।1 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में 80 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मैदान में है। इसके साथ ही कुल 104 वार्ड के 526 सभासद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम छह बजे के बाद मतदाताओं द्वारा मतपेटियो में कैद कर दिया जायेगा। सातों नगरीय निकायों में 179550 मतदाता अपने मत डालेंगे। औरैया नगर पालिका, दिबियापुर, फफूंद,अटसू, बाबरपुर-अजीतमल, बिधूना, अछल्दा नगर में रोचक मुकाबला है। मतदाताओं के रुझान क्या है प्रत्याशी नहीं समझ पा रहे हैं। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अधिकारी लगातार मतदान स्थलों पर भ्रमण शील हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी केंदों पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो गया है किसी भी मतदान केन्द्र पर अभी किसी भी तरह की समस्या नहीं है।