



समथर(झांसी):-जिला झांसी के थाना समथर के थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी मोठ परमानंद सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम की उपस्थिति में संपन्न हुई।बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उड़ाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने एवं संबंधित अफवाह की जानकारी पुलिस प्रशासन को देने की बात कही वहीं उप जिलाधिकारी मोठ द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष समथर देवेंद्र कंसाना एवं ग्राम प्रधानों से कस्बा एवं ग्रामों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया। उपजिलाधिकारी द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के पहले प्रशासन से अनुमति लेने की भी बात कही जिससे कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करा दिया जाएगा। पीस कमेटी की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना,ग्राम प्रधान एवं पार्षदों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।