January 25, 2025 3:46 am

January 25, 2025 3:46 am

आजाद समाज पार्टी का “बहुजन समाज जोड़ो कार्यकर्ता सम्मेलन” कार्यक्रम हुआ संपन्न

समथर झांसी:-नगर के एक विवाह घर में आजाद समाज पार्टी के तत्वाधान में बहुजन समाज जोड़ो कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुनील कुमार चित्तौड़ जी के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष झांसी इंजीनियर सोनू कुमार आजाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष झांसी चंद्रशेखर अहिरवार,विधानसभा अध्यक्ष गरौठा धर्मेंद्र वाल्मीकि मंचासीन रहे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक जिला प्रभारी झांसी मुन्ना खान मेवाती एवं नगर अध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा व नगर उपाध्यक्ष निहाल सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है उन्होंने कहा हमें शिक्षित होना जरूरी है,उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आव्हान कर कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की है जिससे आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके।वही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों के साथ नगर पालिका परिषद समथर के पार्षदों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संतराम दोहरे,कासिम खान, रामेंद्र रैकवार,पुष्पेंद्र दोहरे,श्रीराम बहेलिया,मुकेश अहिरवार,अमर सिंह सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक मुन्ना खान मेवाती ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह गर्जर (ध्रुवजी)

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer