



समथर(झांसी):-अघोषित विद्युत कटौती से परेशान किसानों का सब्र टूट गया। किसानों ने गुस्से में समथर पावर हाउस का घेराव करते हुए अघोषित विद्युत कटोती को बंद करने की मांग की है।
पूरा मामला झांसी जिला के मोठ तहसील में समथर पावर हाउस क्षेत्र का है। जहां लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने एकजुट होकर बिजली घर का घेराव किया। किसानों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 1 माह से ग्रामीण क्षेत्र में 3-4 ही घंटे विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है।जिसके कारण उनकी धान की फसल को पानी नही मिल पा रहा जिससे फसल नष्ट हो रही है, रात में बिजली न मिलने के कारण बच्चों को पड़ने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है,विजली न आने से मच्छरों के कारण रात में परेशानी हो रही है। अघोषित विद्युत कटौती की शिकायत उच्चधिकारियों से भी की गई। इसके बाद भी विद्युत सप्लाई में कोई सुधार नहीं हुआ। सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। परेशान होकर उन्हें अब यह कदम उठाना पड़ा।